Narva Garwa Ghurwa Bari Yojana में  गौशाला को कैसे व्यवस्था करें।

 छत्तीसगढ़ में जगह-जगह गौठान बनाई जा रही है। बहुत सारे ग्राम पंचायत में गौठान में बनकर तैयार हो चुकी है किंतु गौठान का उपयोग शुरू नहीं किया गया है

पंचायत के गौशाला को ग्राम के गौ की संख्या के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था हो गौशाला को बाउंड्री वॉल के सुरक्षित कर दी जाए। प्रातः काल ग्राम के सारे पशु को गौशाला में लाने के उपरांत हरे चारे की संपूर्ण प्रबंधन होनी चाहिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए गौशाला समिति को गौ संख्या के अनुसार पशु चारे की व्यवस्था करना आवश्यक है।

ग्राम स्तर में पहले के जैसे पशु चारे की व्यवस्था या कहा जाए चारागाह की बहुत ही कमी हो चुकी है चारागाह भी खुले में होने के कारण पशु खेत खलिहान में पहुंचकर फसलों को नुकसान  पहुंचाते हैं इन नुकसान से बचने के लिए और स्थाई प्रबंधन के लिए चारागाह सिर्फ चारे की व्यवस्था हो सके ऐसी बनानी होगी और गौशाला में चारागाह से पशु चारा लाकर पशुधन को खिलाने की प्रबंधन होना चाहिए।

गौशाला में स्थाई रूप से पशु धन के लिए चारा की व्यवस्था करने से क्या लाभ है।

छत्तीसगढ़ में फसलों की सुरक्षा व्यवस्था की किसानों द्वारा सुरक्षा प्रबंधन नहीं की जाती है खेत खलिहान खुला होने की वजह से पशु बेवजह फसलों पर आक्रमण कर देते हैं

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट