फलदार पेड़ों के जंगल तैयार कर आमदनी कमाए

 फलदार पेड़ों के जंगल तैयार कर आमदनी कमाए




हमारे देश में धान की फसल लेने की वजह से खेत में कोई भी पेड़ पौधे नहीं है किसान धान की खेत में जंगली पेड़ पौधे की कटाई कर देता है ताकि खेत की मेड में छांव ना आए और किसान धान की फसल से अच्छी खासी उत्पादन ले सके




इस तरह हमारे भारत के पूरे जंगल कट के साफ हो चुके हैं फिर से जंगल तैयार करने के लिए किसानों को अब तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि जंगल नहीं होने की वजह से तापमान क्रम बढ़ना आंधी तूफान का अत्यधिक आना भूमिगत जल स्तर का घटा जाना भूमि के सुषमा फंगस और बैक्टीरिया का नष्ट हो जाना जो भूमि की मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं।





जंगली खेती पाठशाला यूट्यूब चैनल के माध्यम से फिर से धान की खेती मेड में फलदार पेड़ की बागवानी शुरू करते हुए किसानों को अतिरिक्त आमदनी के लिए प्रोत्साहन कर रहा है इस तरह धान के खेत में एक आमदनी देने वाले जंगल तैयार हो सकते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा तापमान का सुधार, भूमिगत जल स्तर  को बढ़ाना, भूमि के मिट्टी को स्वस्थ और जीवित करना ।


प्रति एकड़ धान की खेत के मेड़ में फलदार पेड़ों की बागवानी कर किसान सालाना 2 लाख से ₹1000000 तक की आमदनी कमा सकता है।


किसानों के लिए अच्छे नस्ल के फलदार पेड़ के पौधे किसानों की पसंद के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी किसान एक छोटी सी शुरुआत करते हुए कम से कम 10 पौधे से शुरू करते हुए आप से 10 साल में सौ से डेढ़ सौ पौधा खेत में तैयार कर सकता है इस तरह के फलदार पेड़ के जंगल किसान अपने खेत में ही तैयार करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ अच्छी खासी आमदनी भी कमा सकता है।

नर्सरी से प्राप्त पौधे किस विधि से लगाना चाहिए

नर्सरी से प्राप्त पौधे को किसान सर्वप्रथम अपने घर आंगन में सीमेंट की बोरी या प्लास्टिक के ग्रो बैग में तैयार करने होंगे। फलदार पेड़ के पौधे के जड़ी का विकास अच्छे से हो जाने के उपरांत किसान उसे भूमि में लगाएं


सीमेंट की बोरी या ग्रो बैग में तैयार करने के लिए सर्वप्रथम जंगल की मिट्टी या अपनी खेत की मिट्टी को धूप दिखाकर अच्छे से सुखा दे शत्रु फंगस और बैक्टीरिया का नाश हो जाएगा इस तरह स्वास्थ्य मिट्टी को वर्मी कंपोस्ट के साथ मिलाते हुए पौधे का रोपण करें।

मिट्टी का जीवित कैसे करें

मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए ट्राइकोडरमा का घोल तैयार कर मिट्टी को फिर से मित्र फंगस और बैक्टीरिया के विकास क्रम को बढ़ाना आवश्यक है इस तरह से पौधे की जड़ों की सुरक्षा और विकास क्रम बढ़ सकता है साथ ही साथ किसी भी प्रकार के जड़ संबंधित बीमारी फलदार पेड़ के जड़ों को ना लगते हुए फलदार पौधे अच्छे से तैयार हो जाएंगे

पौधे लगाने के लिए मिट्टी कैसी होनी चाहिए

जंगली खेती पाठशाला को एक बहुत ही अच्छी टीम की आवश्यकता है जो किसानों को निरंतर सेवा प्रदान करें किसानों को प्रोत्साहन देने की बागवानी से ही किसान अपनी आमदनी को दोगुना से 4 गुना कर सकता है। और रासायनिक कीटनाशक से मुक्त होकर प्रकृति खेती करते हुए अच्छी आमदनी फिर से कमा सकता है अपने मिट्टी को जीवित करना सर्वप्रथम किसानों को आवश्यक हो चुका है।



जंगली खेती पाठशाला की टीम निरंतर किसानों के बीच कार्य करते रहेगी जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा और किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकता है




टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट