एक किसान कर सकता है कोरोना का इलाज।A farmer can cure corona
एक किसान कोरोना का इलाज कर सकता है। जहर मुक्त सब्जियों के सलाद से अब कोरोना का इलाज।A farmer can cure corona. Corona treatment now with poison-free vegetable salad
विश्व भर में कोरोनावायरस महामारी के कारण लाखों इंसानों की मृत्यु हो चुकी है और कई लाख कोरोना के संक्रमण का शिकार होकर अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता गवा चके हैं जिसकी वजह से अन्य नित्य बीमारियां घर कर गई है।
पूरे विश्व में कोरोना का वैक्सीनेशन जोरों से चल रहा है किंतु वैक्सीनेशन का हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ेगा और कैसे हमारे शरीर वैक्सीनेशन के दुष्प्रभाव तथा कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव को ग्रहण कर रहा है।
उपरोक्त शंका का निराकरण हमारे किसानों के पास है किसानों की अनाज फल सब्जी का उपयोग हर इंसान को करना होता है हर किसान जहर मुक्त अनाज फल सब्जी की खेती शुरू कर दे और अपने उत्पाद को स्वयं पैकिंग पैकेजिंग कर अपने आसपास के में अपने संबंधी और ग्राहकों को वितरण करें तो इस कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के दुष्प्रभाव को दूर की जा सकती है
जहर मुफ्त अनाज फल सब्जियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता रहती है और फल सब्जी सलाद का सेवन करने पर शरीर के विषैले रसायन तत्व शरीर से निष्कासित हो जाती है कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान तेज दवाइयों का उपयोग की जाती है जो शरीर को बुरी तरह से प्रभावित कर लेती है। जिसे हम साग सब्जी का सेवन कर दूर कर सकते हैं साग सब्जी पूरी तरह से रसायन कीटनाशक मुक्त होनी चाहिए ऐसे साग सब्जी हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और शरीर के विषैला तत्व को बाहर करते हैं
हर किसान कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए कैसा प्लानिंग करें।How should every farmer plan to overcome corona infection?
- पूरे देश भर की सब्जी रासायनिक और कीटनाशक मुक्त पूरी तरह से ऑर्गेनिक और भारतीय बीज का प्रयोग करते हुए साग सब्जी अनाज फल का उत्पादन करना होगा।
- किसान भाइयों को अपने संबंधित परिवार और ग्राहकों को विशेष रूप से जहर मुक्त साग सब्जी से संबंधित जानकारी देना होगा और उन्हें आग्रह करना होगा कि जहर मुक्त साग सब्जी का सेवन करें
- देश भर की थोक मंडियों में बड़े व्यापारियों को इससे संबंधित सलाह अपने किसान भाइयों को प्रचार प्रसार कर शुद्ध जहर मुक्त साग सब्जी का उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहन देना होगा।
- देश भर के जिला मुख्यालय और छोटे बड़े शहरों में जहर मुक्त साग सब्जी का वितरण केंद्र या छोटे सब्जी व्यापारियों को ऑर्गेनिक सब्जी बेचने के लिए को प्रोत्साहन करना।
- भारत के किसान परिवार भी अगर अपने परिवार के लिए जहर मुक्त साग सब्जी का सेवन करें तो यह कोरोना संक्रमण किसान परिवार को नहीं होगा इस तरह देश की जनसंख्या का 65% जनसंख्या को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकता है।
भारत में 65% जनसंख्या किसान परिवार है। और किसान गांव में ही रहता है इस वजह से गांव की प्राणवायु शुद्ध होने के वजह से रोग प्रतिरोधक क्षमता किसानों की अच्छी रहती है किंतु भारत की जनसंख्या के लिए खाद्य पदार्थ का उत्पादन के लिए अंधाधुन यूरिया रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग की जाती है और जहर युक्त अनाज का किसान भी उपयोग कर रहा है इस वजह से पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैलते चले जा रहा है ।अगर किसान परिवार भी अपने खुद के भोजन व्यवस्था के लिए जहर मुक्त अनाज सब्जी का उत्पादन करती है और उपयोग में लेती है तो इन घातक महामारी संक्रमण से बचा जा सकता है।
link Mein click 🆑 🆑 🆑 Karen लेख पसंद आने पर इससे संबंधित अपने विचार इस व्हाट्सएप ग्रुप 🆑पर देने की कृपा करें और लाइक शेयर जरूर करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें