जहर मुक्त अनाज फल सब्जी खाने की शुरुआत। किसानों को प्रोत्साहन की जरूरत है।Start of eating poison free cereal fruit vegetable. Farmers need encouragement.
जहर मुक्त अनाज फल सब्जी खाने की शुरुआत। किसानों को प्रोत्साहन की जरूरत है।Start of eating poison free cereal fruit vegetable. Farmers need encouragement.
भारत में विदेशी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ- साथ खतरनाक रसायन कीटनाशक का भी प्रचार प्रसार किसानों मे जम के विदेशी कंपनियों द्वारा किया गया। फसलों में जितने भी प्रकार के कीटनाशक रासायनिक पदार्थ छिड़का जाता है हर रसायन और कीटनाशक विदेशी कंपनी द्वारा बनाई हुई है और हमने इसे अंधाधुन प्रयोग में लेते हुए भरपूर उत्पादन की लालच में हम अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगा चुके हैं।
भारत में कुछ ही साल हुए हैं जब इन कीटनाशक के बारे में सर्वे की गई तो किसानों farmers की बड़ी आबादी आज गंभीर बीमारी से ग्रसित पाई गई क्या हम इसलिए ही खेती कर रहे हैं कि हम अपने आप को बीमार कर दें।
हर किसान farmers अपनी फसल उत्पादन कर घरेलू उपयोग में भी फसल को लेता है अनाज सब्जी फल हम अगर अपने लिए उत्पादन कर उपयोग में ले तो हमारे स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।
किसान अपनी फसल अपने लिए कैसे जहर मुक्त तैयार करें। Farmers how to prepare their crops for themselves poison free
भारत की आबादी का 65% कृषि कार्य में अपने आजीविका अर्जित कर रहे हैं ।बड़ी आबादी होने के बावजूद भी हम अपने लिए भी जहर युक्त फसल सब्जी अनाज का उपयोग कर रहे हैं यह किसानों की ही लापरवाही है ।अनाज खुद के लिए भी अलग से उत्पादन नहीं कर पा रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह है हम अपने स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से गंभीर नहीं है
किसानों farmers की 65% आबादी भी अगर जहर मुक्त poison-free फसल का उपभोग करती है तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ सकती है और चिकित्सा संबंधित खर्चो में भारी कमी आ सकती है।
जंगली खेती नेचुरल फार्मिंग से जहर मुक्त फसल के उत्पादन ले कर शुरुआत की जा सकती है।Wild farming can be started by taking the production of poison-free crop from natural farming
poison-free |
नेचुरल फार्मिंग द्वारा बिना जुताई की पद्धति से जहर
मुक्त poison-free फसल का उत्पादन लेकर किसान farmers अपने स्वास्थ्य लाभ ले सकता है देश की 65% आबादी भी जहर मुक्त poison-free अनाज का उपयोग करते हैं तो यह हमारे देश की सफलता ही होगी एक छोटी सी शुरुआत आज किसान farmers को अपना के आगे बढ़ते चले जानी चाहिए कि हमें अपने खुद के भोजन पूरी तरह से रासायनिक कीटनाशक से मुक्त होकर करें
रासायनिक और कीटनाशक से मुक्त होकर जो भी फसल सब्जी अनाज फल तैयार होते हैं खुद में एक आयुर्वेद गुण लेकर तैयार होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाकर रखता है आज के समय में कोरोना संक्रमण काल के दौरान हमें अपने यूनिटी पावर को बढ़ाने हेतु जहर मुक्त poison-free फल और सब्जी का उपयोग करना होगा।
किसानों में एक जागरूकता अभियान चलाने आवश्यक है जहर मुक्त फल सब्जी से संबंधित।It is necessary to run an awareness campaign among the farmers related to poison free fruit vegetable.
आज के समय में सोशल मीडिया इंटरनेट की वजह से हर किसान farmers अपनी खेती किसानी से संबंधित सलाह पद्धति और ज्ञान को अर्जित कर रहा है यह एक बहुत बड़ा माध्यम हो सकता है हर किसान जहर मुक्त poison-free फसल का उत्पादन करें और उसका फल सब्जी अनाज का सेवन करें एक अभियान के रूप में भारत के किसान में जागरूकता अभियान Awareness Campaign चलानी जरूरी है भारत के किसान स्वस्थ रहेंगे तो देश तरक्की करेगा किसान farmers भाइयों से निवेदन है इस ब्लॉग का प्रचार प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाएं ताकि देश में खेती किसानी farmers से संबंधित जागरूकता आए और विदेशी कंपनियों से मुक्त होकर देसी आयुर्वेद रसायन का उपयोग कर देश को समृद्ध बनाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें