कृषि भूमि पर कीटनाशक प्रदूषण का खतरा। जंगली खेती द्वारा समाधान। Risk of pesticide pollution on agricultural land. Solution by wild farming
कृषि भूमि पर कीटनाशक प्रदूषण का खतरा। जंगली खेती (kheti) द्वारा समाधान
Risk of pesticide pollution on agricultural land. Solution by wild farming।
मनुष्य के भोजन हेतु सर्वाधिक मात्रा में कृषि(Agriculture) कार्य करना आवश्यक है बिना कृषि (Agriculture) कार्य किए मनुष्यों को भोजन उपलब्ध नहीं हो सकता इस हेतु अत्यधिक मात्रा में कृषि कार्य विश्व भर में की जाती है पुरातन कृषि (Agriculture)कार्य के समय जीरो टिल फार्मिंग विधि के द्वारा कृषि कार्य की गई कृषि कार्य का विकास क्रम में कृषि(Agriculture) आधुनिक पद्धति से प्रगति करते गई।
आधुनिक कृषि (Agriculture) पद्धति कीटनाशक का प्रयोग अत्याधिक मात्रा करते हुए कृषि (Agriculture) की जाती रही फल स्वरूप कृषि (Agriculture) भूमि और जल पूरी तरह से दूषित होते चले जा रहे हैं
विश्व की 64% भूमि और जल पूरी तरह से कीटनाशक के प्रयोग से दूषित हो चुकी है दूषित जल और अनाज का उपयोग मनुष्य द्वारा की जाने की वजह से मनुष्यों की स्वास्थ्य पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं गंभीर बीमारियां कीटनाशक की वजह से फैलते ही चले जा रही है
जहर युक्त अनाज के प्रयोग की वजह से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है हल्के संक्रमण में भी हमें लंबी बीमारी होने का डर रहता है।
जंगली खेती बिना जुताई के खेत इस पद्धति में कीटनाशक का प्रयोग नहीं की जाती है पूरी तरह से प्राकृतिक खेती की जाती है
नेचुरल फार्मिंग में कीट पतंगों के प्रकोप से कैसे बचा जा है
How to avoid pest mites in natural farming
जंगली खेती farming में कीटनाशक पदार्थ का प्रयोग नहीं की जाती है प्राकृतिक के निदान से ही कीट नियंत्रण जंगली खेती(farming) में होता है जैसे किसी जंगल में पेड़ पौधे अपने से परिपथ होकर फलते फूलते हैं किसी भी प्रकार से कीटनाशक जंगल में प्रयोग नहीं होने के बावजूद भी अच्छे और स्वास्थ्य पेड़ तैयार मिलते हैं उसी तरह जंगली खेती नेचुरल फार्मिंग में हमें कीटनाशक प्रयोग किए बगैर ही खेती करनी है।
पेड़ पौधों में कीट नियंत्रण प्राकृतिक तरीके से कैसे हो पाता है
How does pest control occur naturally in tree plants?
पेड़ पौधे में बढ़त के साथ साथ कुछ कीट प्रकोप पेड़ पौधे में लग चुके रहते हैं जो पेड़ पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं संतुलित खेती पूरी तरह से स्वास्थ्य रहे तो कीट प्रकोप के प्रति प्रतिरोधक क्षमता लिए पेड़ पौधे अपना बचाओ खुद कर लेते हैं पेड़ पौधे में कुछ रासायनिक प्रक्रिया होती है जो कीट पतंगों के आक्रमण के समय सक्रिय होकर कीट पतंगों को अपने से दूर कर देती है। रासायनिक प्रक्रिया द्रव के द्वारा कीट नियंत्रण करती है रासायनिक द्रव्य कीट पतंगों को सुगंध के माध्यम से या संपर्क द्वारा नष्ट कर देते है।
कीट पतंगों में दो तरह के कीट प्राकृतिक तौर से विद्वान रहते हैं एक मित्र कीट जो हमारे फसल के मददगार रहते हैं और शत्रु की को नष्ट कर देते हैं। और शत्रु जिससे फसल को हानि उठानी पड़ती है किंतु मित्र कीट द्वारा कीट नियंत्रण हो जाता है।
किट प्रकोप होने पर भी फसल द्वारा पूरा उत्पादन कर लिया जाता है
The entire production is done by the crop even when the kit is outbreak.
प्राकृतिक खेती (farming)से फसल चक्र द्वारा ही खेती (farming)की जाती है फसल चक्र में फसल लगने के समय और कटाई का समय निश्चित रहता है पूरी तरह से प्राकृतिक प्रक्रिया का पालन की जाती है जिसस पेड़ पौधे को सही समय पर रोपण की जाती है लगने वाले समय पर पौधे लग जाने से पौधे की वृद्धि सही तरीके से हो पाती है और किसी भी प्रकार से किट प्रकोप या फंगस इंफेक्शन आने पर भी फसल अपना पूरा उत्पादन करके देती है
आम के फसल की सीजन पर आम के बौर लगने शुरू हो जाते हैं किसी वजह से संक्रमण बौर में लग जाए तो पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं कुछ दिनों बाद में फिर से बौर लगकर हमारे उत्पादन को पूरा दे जाते हैं। किसान भाइयों आपने सरसों की फसल में भी इस तरह की प्रक्रिया होते देखी होगी।
भूमि जहर मुक्त सिर्फ जंगली खेती से कैसे हो पायेगा
How will the land be poison free only through wild farming
नेचुरल फार्मिंग में बिना जुताई की खेती (farming)कीटनाशक और रासायनिक प्रयोग ना कि जाने की वजह से भूमि पूरी तरह से जहर मुक्त हो सकती है और भूमि की उपजाऊ क्षमता फिर से वापस मिल सकती है ।जो अन्य किसी विधि से की जानी वाली खेती(farming) से नहीं हासिल हो सकती है आज के दौर में इंसानों को कई तरह के नए संक्रमण बीमारी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नए संक्रमण बीमारी कोरोना वायरस आदि बीमारी से हम तभी लड़ सकते हैं। जब हम जंगली खेती(farming) करें ।मनुष्य शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से जहर मुक्त अनाज के सेवन से ही मिल सकती है।
जल ही जीवन है जल को जहर मुक्त रखना हमारा कर्तव्य है
Water is life. It is our duty to keep water poison free.
जल ही जीवन है जल को जहर मुक्त रखना हमारा कर्तव्य है वर्षा ऋतु में हमारे खेत खलिहान में अत्याधिक बारिशों होकर नदी नालों में प्रवाहित हो जाता है हमारे खेत में अत्याधिक मात्रा में कीटनाशक रसायन का प्रयोग की जाने पर बारिश के महीनों में पानी में घुल कर यह हमारे नदी नालों में प्रवाहित हो जाता है संग्रहित पानी का उपयोग हम अपने खाने पीने आदि में उपयोग करते हैं उपयोग करने के दौरान पानी में घुले रासायनिक कीटनाशक पदार्थ हमारे शरीर में प्रवेश कर हमें अस्वस्थ कर देते हैं रासायनिक पानी का अत्याधिक मात्रा में प्रयोग करने की वजह से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है
अतः हमें पानी को शुद्ध रखना है तो हमारे खेत खलियान को पूरी तरह से कीटनाशक और रसायन से मुक्त रखना ही होगा।
Risk of pesticide pollution on agricultural land. Solution by wild farming
How to avoid pest mites in natural farming
How does pest control occur naturally in tree plants?
The entire production is done by the crop even when the kit is outbreak.
How will the land be poison free only through wild farming
Water is life. It is our duty to keep water poison free.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें