बड़े आकार में कद्दू कैसे तैयार करें क्विंटल कद्दू की खेती।How to prepare large size pumpkin, quintal pumpkin cultivation

बड़े आकार में कद्दू  कैसे तैयार करें

 क्विंटल कद्दू की खेती।

How to prepare large size

 pumpkin, quintal pumpkin

 cultivation


क्विंटल कद्दू के फसल लेने के दौरान अक्सर कई बार एक पौधे पर बड़े आकार के कद्दू के उत्पादन हो जाती है और सोशल मीडिया में यूट्यूब चैनल में अक्सर बड़े आकार के कद्दू का वीडियो वायरल होता रहता है जिसकी आकार बड़े होने के साथ वजन 80 किलो से डेढ़ सौ किलो तक रहता है





ऐसी कौन सी वजह है जिसकी वजह से pumpkin कद्दू के वजन और आकार बड़े साइज में मिलते हैं इससे संबंधित विशेष लेख हमने तैयार की है

भारतीय सब्जी में कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व है कद्दू के फल के मिठाई भी तैयार की जाती है और उनकी पत्ते और डंठल का भी उपयोग सब्जी बनाने में उपयोग में ली जाती है पति और डंठल की सब्जी विशेष तोर पर पश्चिम बंगाल में लोकप्रिय है।

बड़े आकार के कद्दू की फसल लेने की

 तैयारी कैसे करें।

How to prepare for harvesting large size

 pumpkins



  • देसी कद्दू pumpkinके अच्छे वैरायटी का चुनाव करें
  • कद्दू के बड़े आकार के फल में बड़े बीज का संग्रहण करें
  • 40 बाई 40 फीट वर्ग फीट में फसल  के अवशिष्ट से मन्चिंग कर ले
  • मन्चिंग के ऊपर हल्के हल्के सूखे हुए गोबर खाद का मिश्रण छिड़क दें
  • कद्दूpumpkin की फसल बेल वर्गीय फसल है इस वजह से  भूमि के खरपतवार का निकालकर भूमि में ही मन्चिंग कर दी
  • कद्दू pumpkinफसल के संग्रहित भूमि के किसी कोने पर फसल की दो से तीन बीज की बुवाई कर दे
  • तैयार पौधे में सिर्फ स्वास्थ्य 2 पौधे को ही फसल हेतु तैयार करनी है
  • कद्दू के पौधे तैयार होने के दौरान हर दूसरे गाठ में जड़ विकसित होता है उसे किसी लकड़ी की मदद से जमीन में टच करते हुए मिट्टी से ढक के चले जाएं

इस तरह क्विंटल कद्दू pumpkin के फसल की तैयारी करने से हर गांठ से जड़ का विकास होता है जिसे जमीन में मिलाते हुए पौधे के क्रम को बढ़ाते चले जाना है तैयार होती फसल अच्छी तरह से परिपक्व होते हुए उनके तने और डंठल का विकास बड़े आकार में होते चले जाते हैं

इस तरह क्विंटल कद्दू pumpkin के फसल की तैयारी करने से उनके नर और मादा फूल का आकार भी बड़ी साइज में रहता है हाथों से परागण करते हुए फसल के निरीक्षण करते रहने से एक फल के लगने पर  पूरी सुरक्षा देनी है एक पौधे में सिर्फ दो से तीन कद्दू के फल का उत्पादन लेना है इस तरह हमें बड़े आकार के कद्दू pumpkin  की फसल तैयार कर सकते हैं नेचुरल फार्मिंग जंगली खेती की एक विशेष मॉडल है इस तरह के किसी भी प्रकार के फसल लेने से फसल के उत्पादन बड़े आकार में मिलते हैं

बड़े कद्दू से बड़े बीज का चुनाव कर कुंटल कद्दू बीज तैयार करें।Prepare quintal Pumpkin Seeds by selecting large seeds from a large pumpkin.






क्विंटल कद्दू के उत्पादन कर बीज का संग्रहण अगले फसल हेतु चुनाव कर कद्दू के आकार को पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ाया जा सकता है। इस तरह के कद्दू की फसल लेने से बड़े आकार के कद्दू  हमारे खेत में आसानी से तैयार कर बिक्री हेतु उपलब्ध कराई जा सकती है साथ ही किसान मेला में प्रदर्शनी के तौर पर भी रखा जा सकता है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट