खेती किसानी से पैसा कैसे कमाए। खेती किसानी करने का तरीका agriculture earn money
खेती किसानी से पैसा कैसे कमाए।खेती किसानी करने का तरीका ।agriculture earn money
भारत india मे जनसंख्या का 65% लोग खेती किसानी करते हैं और देश की अर्थव्यवस्था में खेती किसानी का योगदान सर्वोत्तम है ग्रामीण जीवन की प्रमुख आय का स्रोत खेती किसानी की होती है खेती किसानी के अंतर्गत बहुत सारे विभाग होते हैं जैसे पशुपालन मत्स्य पालन और खेती बाड़ी जो परस्पर एक दूसरे पर आश्रित रहते हैं खेती किसानी करने का तरीका
1. पशुपालन मत्स्य पालन से आय के स्रोत से पैसा कमाए । Earn money from the source of income from animal husbandry fisheries
- पशुपालन के अंतर्गत गाय पालन बकरी पालन प्रमुख आय के स्रोत है। पशुपालन में हमें खेती किसानी से अतिरिक्त आय अर्जित हो पाती है वह भी बहुत कम पूंजी लगाकर। खेती में भी इनके गोबर से खाद बना कर उपयोग में लिया जाता हैं और खाद ख़रीद ने में पैसा की बचत हो जाती है। पशुओं के आहार खेत मे बो कर तैयार की जाती है जिससे पशुपालन की लागत में कमी हो जाता हैं पशुपालन खेती किसानी के से संबंधित होने की वजह से स्वता ही संचालित होती रहती है। इसमें हमें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती पशु पालन करने से हमें खाद की समस्या पूरी तरह से खत्म हो चुकी रहती है और हमारे खेत पूरी तरह से जैविक खेत में परिवर्तित हो जाती है और हमें हमेशा अच्छे उत्पादन देती रहती है और खेती किसानी से पैसा कमा सकते हैं।खेती किसानी करने का तरीका
- मत्स्य पालन की जाने से अतिरिक्त आय हमें मिलती है। साथ ही हमारे खेती किसानी के समय में हमें पानी की जरूरत रहती है ।हमारे खुद के खेत में अगर तालाब बना के मछली पालन की जाती है तो मछली पालन के साथ-साथ खेती-बाड़ी में पानी की किल्लत को दूर करते हुए खेती किसानी बहुत ही अच्छे तरीके से होती है। मानसून के महीनों में मछली के बीज हम अपने तालाब में डाल के खेती शुरू कर सकते हैं और साथ ही साथ अच्छे मछली का उत्पादन ले सकते है और खेती किसानी में अच्छा पैसा कमा सकते हैं।खेती किसानी करने का तरीका
- 2. मासिक आय हेतु सब्जी वर्गी खेती कर पैसा कमाए । farmer ।Earn money by cultivating vegetable class for monthly income
खेती किसानी में सब्जी वर्गी खेती कर हम मासिक रूप से अच्छा आय अर्जित कर सकते हैं, बहुत सारे सब्जी की औसतन आयु 21 दिन से 45 दिन के बीच रहती है ,और पूरी तरह से परिपक्व हो के सब्जी मार्केट में बेचने योग्य सब्जी तैयार हो चुकी रहती है, जैसे पालक ,लाल भाजी ,मूली , चौलाई, मेथी धनिया जरी करमत इत्यादि 1 एकड़ में औसतन दो मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है ,और प्रति माह सब्जी उत्पाद कर अच्छी आमदनी अर्जित की जा सकती है ,सब्जी वर्गीय खेती से हमें मानसिक रूप से एक निश्चित आमदनी हमें प्रतिमाह मिल सकती है ।इस वजह से सब्जी वर्गी खेती पैसा कमाने का अच्छा माध्यम बन सकता है ,और छोटे और मझोले खेती-किसानी के लोग भी इसे आसानी से अपना कर महीनों की अच्छी आय को अर्जित कर सकते हैं ,देसी बीज हमारे खेत में तैयार हो के संग्रहीत किया और गौ माता के गोबर खाद से हम अपनी खेती करने से हमारी लागत भी बहुत कम हो जाती है।
3. 1 वर्षीय सब्जी की खेती द्वारा सालाना आय कर पैसा कमाए। Earn money annually by cultivating 1-year-old vegetable
4.food forest Laga । कर पैसा कमाए ।
कौन-कौन खेती किसानी कर पैसा कमा सकता है । Who can earn money by farming?
खेती किसानी में आय अर्जित करते समय रखी जाने वाले सावधानी। Precautions to be taken while earning income in farming
- खेती किसानी farmerजिन्हें रुचि है, वही इस काम को करे तब इससे अच्छी लाभ मिल सकती है।
- हर मौसम में खेती की जा सकती है ।इस वजह से खेती किसानी करते समय मौसम से संबंधित जानकारी होनी चाहिए है।
- खेती किसानी farmer में रसायन और कीटनाशक का प्रयोग ना करें तो उत्तम रहता है, क्योंकि रसायन और कीटनाशक जमीन की उपजाऊ क्षमता को खराब करते हैं।
- जैविक खाद और आयुर्वेद कीटनाशक का प्रयोग करने से फसल की उत्पादन क्षमता हमेशा बनी रहती है।
- पानी निकासी हेतु जितना हो सके जमीन की हल्की जुताई की जाए और पानी निकासी का प्रबंधन होना चाहिए।
- पानी की उपलब्धता हेतु ड्रिप पद्धति और पानी की सुरक्षा हेतु जमीन में मचिंग करके खेती किसानी करने से पानी की बचत की जा सकती है।
- देसी बीज का संग्रहण और जैविक खाद हमारे अपने खेत में तैयार करने से खेती किसानी की लागत बहुत ही कम हो जाती है।
- कृषि योग्य भूमि को हमेशा जैविक अवशिष्ट पदार्थ से मंचिंग कर रखना चाहिए जिससे खेती की जैविक संरचना सुरक्षित रहे।
खेती किसानी में अन्य स्रोत से पैसे कमाए।Make money from other sources in farming
- खेती किसानी में हमें जो भी फसल का उत्पादन लेते हैं उन्हें कोल्ड स्टोरेज में रख के एक सीमा अवधि के अंतर्गत जब उस फसल का सही मूल्य मिलता हो तब उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं यह एक इन्वेस्टमेंट की तरह होती है।
- जो भी फसल हम लेते हैं फसल की कुछ ना कुछ खाने पीने से संबंधित खाद्य पदार्थ बनाया जाता है ,कुल खाद्य को बनाकर उन्हें अच्छी तरह से कोशिश करके मार्केट में बेचा जा सकता है।
- फूलों के नर्सरी बना कर पैसा कमाए मार्केट में तरह-तरह के फूलों के बीज मिलते हैं, उस के पौधा तैयार करके हम मार्केट में बेच सकते हैं ।
- फलदार पेड़ और सब्जियों के पौधे के नर्सरी तैयार कर के भी पैसा कमाया जा सकता है ,नर्सरी के काम से बड़े-बड़े कंपनियां अपना पौधा बेचकर पैसा कमा रही है।
- मत्स्य पालन में मछली के बीज सप्लाई करने का बिजनेस भी कर सकते हैं इस बिजनेस से बहुत अच्छी आमदनी मिलती है।
- दूध उत्पादन से मार्केट में अलग-अलग खाने पीने की चीज पनीर मिठाइयां आदि बना कर भी बेच सकते है।
- गेहूं के आटा चना के बेसन आदि बहुत सारे अनाज को पीस के उन्हें भी पैकिंग कर मार्केट में बेचा जा सकता है
- अदरक लहसुन का पेस्ट टमाटर की सॉस आदि बहुत सारे सब्जियों के और फलों के जैम या जैली बनाकर मार्केट में बेचा जा सकता है इन सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
- उड़द के बड़ी पेठा के बड़ी सोयाबीन के बड़ी इस टाइप के बहुत सारे प्रोसेस यूनिट है जिन्हें हम फल या सब्जी को बड़ी बना कर सुखाकर तैयार कर उसे मार्केट में भेज सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- आम के अचार नींबू के अचार कटहल के अचार आदि बहुत सारे खट्टे और मीठे फलों से हजार बनाया जाता है जिसे प्यार कर हम मार्केट में भेज सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- सामूहिक रूप से उरद के और चावल के पापड़ बना कर भी उसे मार्केट में बेचा जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है हमारे खेत के ही अनाज से पापड़ बना कर हम पैसा कमाना सकते है।
- देसी गाय के गोबर से हमें खाद तैयार करके उसे मार्केट में बेचा जा सकता है।
- हमारे देश की देसी फसलों के बीज तैयार करके बीज को भी हम मार्केट में अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
जंगली खेती के उद्देश पूरी तरह से जहर मुक्त खेती हमारे देश में शुरू करना
जवाब देंहटाएं