सीडबॉल द्वारा खेती के फायदे।सीड बॉल बनाने की विधि।Advantages of cultivation by seedball. Method of making seed balls
सीडबॉल द्वारा खेती के फायदे।सीड बॉल बनाने की विधि।Advantages of cultivation by seedball. Method of making seed balls
अक्सर खेती किसानी करते समय फसल तैयार होकर खड़ी रहती है किंतु कटाई हेतु समय रहता है और अगले फसल हेतु हमें इंतजार करना पड़ता है सीडबॉल पद्धति में हमें फसल की बुवाई हेतु पहले की फसल की कटाई के इंतजार करने की जरूरत नहीं है कटाई होने से पहले seed ball विधि से खेत में बुवाई की जा सकती है।
सीडबॉल द्वारा खेती के फायदे।Advantages of cultivation by seedball.
- सही समय पर बीजों का छिड़काव की जाने से फसल की बढ़त मिलती है जो अन्य विधि के द्वारा करने से मजदूर ना मिल पाने की वजह से बीज का छिड़काव में देरी हो जाने की वजह से फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
- सीडबॉल बनाकर बीज रोपण Seed planting करने से कीट पतंगों चिड़िया के द्वारा होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है कीट पतंग पक्षी द्वारा खेत में बीजारोपण Seed planting करने के उपरांत खेत में आ कर बीज को अपना भोजन बना लेते हैं जिस वजह से कहीं-कहीं खेत में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। सीडबॉल द्वारा बीजारोपण करने से इस हानि से हमें बचाओ काफी हद तक हो जाती है
- सीडबॉल के द्वारा बीज का छिड़काव करने से बीज सुरक्षित रहते हैं बाहरी फंगस इंफेक्शन से बचा जा सकता है बीजारोपण के उपरांत नमी की संपर्क में आने से जमीन के फंगस बीज में आ जाते हैं और बीज का जर्मिनेशन नहीं हो पाता। सीडबॉल मेथड द्वारा बीजारोपण करने से फंगस इंफेक्शन नहीं होती है
- दलदली भूमि में सीडबॉल के द्वारा फसल का रोपण आसानी से की जा सकती है। वार्षिक दो से चार फसल लेने के दौरान भूमि दलदली रह जाती है दलदली भूमि होने की वजह से किसान भूमि को खुला छोड़ देते हैं जिसकी वजह से जैविक गुणवत्ता भूमि की नष्ट हो जाती है सीडबॉल मेथड द्वारा बीजारोपण दलदली भूमि में आसानी से की जा सकती है और सही समय पर बीजारोपण होने से फसल की बढ़त हमें पूरी मिलती है
- सीडबॉल बना के बीज को लंबे समय तक संग्रहित कर के रखा जा सकता है। बीज संग्रहण करके हम उसे सुरक्षित रखने की कितनी भी कोशिश करें बीज में इंफेक्शन या कीट का प्रकोप आने से भी नष्ट हो जाती है बीज संग्रहित कर सीडबॉल बनाकर तैयार रखने से बीज सालों साल सुरक्षित रहती है।
नेचुरल फार्मिंग में खेती किसानी करते समय खेत में मल्टी क्रॉप लिया जाता है जिस वजह से खाली भूमि का चयन करना कठिन हो जाता है।साथ ही बिना जुताई के खेत(no-till farming) होने की वजह से हमें जुताई ना करना है और सीड बॉल के द्वारा बीजारोपण कर दिया जाए।
सीड बॉल बनाने की विधि।Method of making seed ball
क्ले मिट्टी के द्वारा सीडबॉल का निर्माण किया जाता है क्ले मिट्टी हमें तालाब के किनारे आसानी से मिल जाती है जिसे खुदाई कर के निकाल लिया जाता है मिट्टी की साफ सफाई के उपरांत बारीक टुकड़ों में तोड़ के उसे धूप में सुखा दिया जाता है। क्ले मिट्टी के सूखने के बाद उसे बारीक छलनी से मिट्टी को छान लिया जाती है बारीक चिकनी मिट्टी सीडबॉल बनने हेतु तैयार हो चुकी है।
किसी भी बर्तन या घमेले मैं चिकनी क्ले मिट्टी का पाउडर डाल के और कुछ मात्रा बीजों के डाल के हल्के हल्के हाथ से घुमाते हुए हल्की-हल्की पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए इस तरह की प्रक्रिया को निरंतर चालू रखते हुए बर्तन में क्ले मिट्टी को हाथों से घुमा के गोल गोली बना ली जाती है
सीडबॉल निर्माण का काम करके पैसा कमाया जा सकता है।Money can be earned by making seedball work.
बीजों का संग्रहण एक चुनौतीपूर्ण काम है कितने भी प्रकार के बीज संग्रहित करने के बावजूद भी फंगस कीट प्रकोप की वजह से नष्ट हो जाते हैं अतः सीडबॉल निर्माण का काम करके बीजों का संग्रहण और एक सुनिश्चित आमदनी incomeअर्जित की जा सकती है।
बड़े कंपनियों द्वारा बीज संग्रहण के दौरान रासायनिक कीटनाशक पदार्थ का उपयोग करते हैं जो किसानों farmer बीज छिड़काव के दौरान जहरीले रासायनिक कीटनाशक के चपेट में आकर अस्वस्थ हो जाते हैं इस वजह से कई किसानों farmer की अकाल मृत्यु तक हो चुकी है इसलिए सुरक्षित बीज संग्रहण कर सीड बॉल का निर्माण कर किसानों को दिया जाने से उनके स्वास्थ्य भी उत्तम रहेंगे।
सीड बॉल seedball निर्माण ग्रामीण अंचलों में किया जा सकता है सामूहिक रूप से कार्य किए जाने से अच्छी आय अर्जित की जा सकती है बड़े पैमाने में अगर सीडबॉल का निर्माण करना हो तो आधुनिक मिक्सिंग मशीन द्वारा भी यह काम किया जा सकता है।
Advantages of cultivation by seedball. Method of making seed balls
Advantages of cultivation by seedball.
Method of making seed ball
Money can be earned by making seedball work.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें