5 layer farming janglikheti agriculture।। 5 layer farming plan
what is 5 layer farming
what is layer farming
how to start layer farming
इस पद्धति में हमें अपने खेत में किसी एक फसल की बुवाई ना करके अलग-अलग किस्म की फसल की एक साथ बुवाई करनी होती है
जंगली खेती पद्धति मल्टी लेयर फार्मिंग के लिए सर्वोत्तम प्रति है क्योंकि इस पद्धति में हमें हर किस्म के बीज का रोपण अपने खेत में कर देने से उस फसल की फसल चक्र चालू हो जाता है फसल एक दूसरे पर आश्रित रहने से फसल की उपज दिनों दिन बढ़ते चले जाती है हर फसल का पोषण चक्र अलग अलग होने की वजह से एक दूसरे को पूरी तरह से पोषित करते रहते हैं 5 layer farming plan
हल्दी का परिचय और उसका वर्गीकरण
how to start layer farming 5 लेयर मॉडल कैसे शुरू करें
5 layer model खेती के प्रकार
1 भूमि के अंदर कंदमूल वाली फसल
2 सब्जी वर्गी फसल जिसकी हाइट 6 इंच से 1 फीट तक रहती है
3 फल वर्गी की फसल जैसे टमाटर भाटा भिंडी आदि
4 मध्यम ऊंचाई लिए हुए फसल जैसे नींबू केला पपीता
5 बड़े पेड़ जैसे आम कटहल जामुन
5 5 layer model हम पांच अलग-अलग प्रकार के फसल का उत्पादन ले सकते हैं इस पद्धति में खेत पर एक समय की ही तैयारी रहती है जो हमें 5 से 10 बरसो में स्थाई फसल हो जाने की वजह से हमारे श्रम आने वाले कुछ वर्षों के बाद कम हो जाती 5 layer farming plan
what is 5 layer farming
what is layer farming
how to start layer farming
what is 5 layer farming। खेती 5 लेयर फार्मिंग के लागत
1 एकड़ में जंगली खेती करने पर मध्यम और बड़े आकार के पेड़ मिलाकर हजार पेड़ लग जाएंगे 1000 पेड़ की लागत 80000 से डेढ़ लाख के तक हो सकता है यह लागत अगर हम नर्सरी से पौधे को खरीद करके लगाते हैं तब आती है अगर हम पेड़ पौधे के बीज स्थानीय देसी बीज का संग्रहण करके पेड़ पौधा रोपण करें अपने नर्सरी से तो लागत और कम आएगी
जंगली खेती के लागत कम करने का तरीका
what is layer farming5 layer farming plan
जंगली खेती अपने खेती किसानी के जमीन के हिसाब से नर्सरी की तैयारी अपने स्तर पर तैयार कर लेना चाहिए खुद की नर्सरी विकसित करने से देसी बीज का चुनाव अच्छे से हो पाता है और लागत में भी बहुत कमी आ जाती है क्षेत्रीय स्तर पर देसी बीज का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है जो क्षेत्र के वातावरण के अनुकूल रहता है जंगली खेती एक सतत प्रक्रिया है जिसे निरंतर अपनाना जरूरी है इस खेती में जमीन को फिर से ऑर्गेनिक जीवाणु युक्त केंचुआ से परिपूर्ण करना अति आवश्यक होता है ताकि हमारे जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ती चली जाए यह जंगली सिद्धांत का एक पद्धति है जिसे हर किसी को पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए
5 लेयर जंगली खेती के लाभ
इस तरह की जंगली खेती में जो भी खेती से संबंधित लागत रहती है सिर्फ एक बार ही लगता है जो हमारे देसी बीज का उपयोग करते हैं सिर्फ एक बार ही उसे बाजार से या हमारे संबंधित किसान से खरीदी करके रख लेना चाहिए फसल आने के उपरांत हम अपने खेत के ही बीज को निरंतर अपने खेत में उपयोग करते चले जाना है बीज की सुरक्षा बहुत ही जरूरी है हमारे अपने बीज हमारे खेत के बीज हमारे खेत के क्षेत्र के अनुकूल होने की वजह से उत्पादन क्षमता बढ़ते चली जाती है
स्थाई पेड़ पौधे होने की वजह से हमारी भविष्य की लागत पूरी तरह से शून्य हो चुकी है और आय निरंतर बढ़ती चली जाएगी
कहां-कहां 5 लेयर मॉडल प्रचलन में है5 layer farming plan
Kheti kisani food forest farming in india
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें