जंगली खेती विधि से हल्दी और केले की खेती natural farming 2021
जंगली खेती विधि से केले और हल्दी की खेती नेचुरल फार्मिंग 2021
जंगली खेती में सर्वप्रथम खरपतवार को जमीन में मंचिंग के रूप में प्रयोग करना चाहिए। भूमि की मंचिंग खरपतवार से कर लेने से भूमि पूरी तरह से ढकी रहती है जिसकी वजह से सूर्य की तेज किरणों भूमि में सीधे नहीं पड़ता है जो लाभदायक जीवाणु को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है और जीवाणु खरपतवार को जैविक कार्बन के रूप में परिवर्तित कर देते हैं जो उपजाऊ भूमि के लिए आवश्यक रहता है
जंगली विधि से केले की खेती नेचुरल फार्मिंग 2021
इस विधि में हमें केले के पौधे को 8 बाई 8 फीट की दूरी में लगाया जाता है भूमि में डेढ़ फीट लंबा डेढ़ फीट चौड़ा और डेढ़ फीट गहरा खुदाई की जाती है गड्ढे में जैविक खाद नीम की खली और भूमि से निकली आधा मिट्टी मिला कर वापस गड्ढे मैं मिला दिया जाता है
केले के पौधे हमें पास के सरकारी नर्सरी से या आसपास के किसान से कंद के रूप में मिल जाता है केले के पौधे किसी भी माह में खेत में रोपण किया जा सकता है पानी की व्यवस्था खेत में हम निरंतर रखे तो केले में अच्छी बढ़त मिल सकती है
केला 14 माह की फसल है जंगली विधि से करने पर केले के पेड़ पूरी तरह से रोग मुक्त रहते है
जंगली विधि से हल्दी की खेती natural farming 2021
जंगली खेती में हल्दी की खेती आसानी से किया जाने वाला फसल है हम एक के खेत में दो फसल ले रहे हल्दी और केले के इस परिस्थिति में केले के फसल के साथ-साथ हल्दी की फसल ली जा सकती है
हल्दी एक आयुर्वैदिक दवा के रूप में और भारतीय भोजन के स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है हल्दी 8 महीने की फसल है अप्रैल और मई के महीने में इसे किसी भी प्रकार के भूमि में रोपित कर देना चाहिए मानसून के आगमन के साथ साथ हल्दी का भी पौधा अपना विशेष रूप लेने लग जाता है
जंगली खेती में खरपतवार नियंत्रण
हल्दी के कंद की रोपण हो जाने के उपरांत मानसून के महीनों में खेत में अनावश्यक खरपतवार निकल आते हैं इन खरपतवार को लकड़ी या लोहे की मदद से जमीन में सुला देना चाहिए सुला कर मंचिंग कर देने से खरपतवार का विनाश हो जाता है साथ ही वह स्वच्छ जैविक कार्बन में परिवर्तित हो जाते हैं जो हल्दी की खेती को उपजाऊ बना सकता है
1 Bina Jutaee Ke Khetee Kaise Karen seed ball 2021
2 5 layer farming jangliekheti
3 जंगली खेती जीव जंतु पर आश्रित खेती natural farming 2021
जँगली खेती कैसे करे
जंगली खेती के सिद्धांत
बांस की नर्सरी
2जंगली खेती विधि से हल्दी और केले की खेती
3 जंगली कृषि खेती क्यों करना चाहिए
4 जंगली खेती के सिद्धांत
5 जंगली खेती जीव जंतु पर आश्रित खेती
6 बिना जुताई की खेत
Kheti kisani food forest farming in india
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें