धान की जंगली खेती ऋषि खेती।Wild farming rishi farming in hindi, english
धान की जंगली खेती ऋषि खेती।Wild farming rishi farming in hindi, english
किसान पतली से लकीर जैसी line बनाई थी और फिर उसमें धान के बीज डाले थे, और वापिस बीजों को ढँका था। आस पास खूब घनी मुल्च दें ताकि धान के साथ कोई घास ऊपर उठ कर धान को ना ढँक ले।
धान के साथ आप तुअर और बाजरा वगैरह भी लगाएं। जैव विविधता बहुत जरूरी है।
जब तक धान अपने आपको संभालने लायक ना हो जाए, क्रिम्पर से उसके आस पास घांस को सुलाते रहें।
जंगली gardening में हमेशा इस बात का खयाल रखना है कि
हमारी हस्तक्षेप कम से कम हो।
और मिट्टी कभी आंखों से ना देखी जाए, यानि के मिट्टी हमेशा ढंकी रहे।
इसलिए, last layer में आप किसी भी अच्छे से सूखी चीज़ से मिट्टी ढँक दें।
प्राकृतिक कृषि में अपने बुद्धि को दरकिनार रख, सर्वप्रथम प्रकृति में घटित घटनाओं से सीखिए।
प्रकृति को अपना काम करने हेतु हमें अनुकूल परिवेश और परिस्थितियों का निर्माण कर बीजों को पंचमहाभूत और ऋतुओं के हवाले कर देना होता है। अतः ऐसा करने के पीछे हमारा मकसद प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन का होना चाहिए, जिस हेतु कम से कम /अथवा न्यूनतम मानवीय हस्तकछेप किया जाना चाहिए। उपरोक्त सिद्धांतों के मद्देनजर जो कृषि किया जाएगा उसे प्राकृतिक कृषि कहेंगे।
धान के साथ आप तुअर और बाजरा वगैरह भी लगाएं। जैव विविधता बहुत जरूरी है।
जब तक धान अपने आपको संभालने लायक ना हो जाए, क्रिम्पर से उसके आस पास घांस को सुलाते रहें।
जंगली gardening में हमेशा इस बात का खयाल रखना है कि
हमारी हस्तक्षेप कम से कम हो।
और मिट्टी कभी आंखों से ना देखी जाए, यानि के मिट्टी हमेशा ढंकी रहे।
इसलिए, last layer में आप किसी भी अच्छे से सूखी चीज़ से मिट्टी ढँक दें।
प्राकृतिक कृषि में अपने बुद्धि को दरकिनार रख, सर्वप्रथम प्रकृति में घटित घटनाओं से सीखिए।
प्रकृति को अपना काम करने हेतु हमें अनुकूल परिवेश और परिस्थितियों का निर्माण कर बीजों को पंचमहाभूत और ऋतुओं के हवाले कर देना होता है। अतः ऐसा करने के पीछे हमारा मकसद प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन का होना चाहिए, जिस हेतु कम से कम /अथवा न्यूनतम मानवीय हस्तकछेप किया जाना चाहिए। उपरोक्त सिद्धांतों के मद्देनजर जो कृषि किया जाएगा उसे प्राकृतिक कृषि कहेंगे।
English translation
जंगली खेती ऋषि खेती।Wild farming rishi farming in hindi, english
The farmer had made a thin streak-like line and then had paddy seeds in it, and covered the seeds back. Give a very thick mulch around so that no grass with paddy rises up and covers the paddy.
You should also put tur and millet with paddy. Biodiversity is very important.
Until the paddy is able to handle itself, keep the grime from crimper around it.
In wild gardening, always keep in mind that
May our intervention be minimized.
And the soil should never be seen with the eyes, that is, the soil should always be covered.
Therefore, in the last layer, you cover the soil with anything better than dry matter.
Keep aside your intelligence in natural agriculture, first learn from the happenings in nature.
In order for nature to do its work, we have to create favorable environment and conditions and hand over the seeds to the panchamabhata and the seasons. Therefore, our motive behind doing this should be to preserve and promote nature, for which at least / or minimum human handcuffs should be done. In view of the above principles, the agriculture that will be done will be called natural agriculture.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें