ग्रीष्मकालीन में सीडबॉल बनाकर वृक्षारोपण की करें तैयारी।

 ग्रीष्मकालीन में  सीडबॉल बनाकर वृक्षारोपण की करें तैयारी।



ग्रीष्मकालीन में  सीडबॉल बनाकर वृक्षारोपण की करें तैयारी।



जंगली खेती प्राकृतिक खेती में ग्रीष्मकालीन सीडबॉल बनाकर हमें अपनी खेती की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। गर्मियों में तापमान अधिक होने से मिट्टी से बने सीडबॉल बहुत जल्दी तैयार हो जाते हैं।  मानसून आने के उपरांत हम अपनी खेती में प्राकृतिक खेती विधि के द्वारा छिड़काव कर एक फूड फॉरेस्ट अपने खेत में तैयार कर सकते हैं।

सीड बॉल कैसे बनाएं।

सीट बाल बनाने की हमें किसी भी प्रकार की चिकनी मिट्टी को खेत से या नदी के किनारों से लेकर उस मिट्टी को  छलनी में छान लेनी चाहिए ताकि उनमें बड़े कंकड़ पत्थर ना रहे इसमें कुछ मात्रा गोबर खाद की भी मिला दे । ऐसे मिट्टी को हल्के हल्के पानी डालकर जो भी बीजारोपण हम अपने खेत में करना चाहते हैं। इस बीज को मिलाकर छोटी-छोटी गोली बना देनी चाहिए। छोटी-छोटी गोलियां बनाने के उपरांत उसे छांव में सुखा दिया जाए और मानसून आने के समय खेत में छिड़काव कर दी जाए।

ग्रीष्म काल में बच्चों की स्कूल की छुट्टियां लग जाती है। ऐसे समय में बच्चों से सीडबॉल बनाकर वृक्षारोपण से संबंधित जानकारी देने से हमारे भविष्य की पर्यावरण सुरक्षा बढ़ती चली जाएगी।




गर्मियों में सीड बॉल बनाने

 हेतु निशुल्क फलों के बीज

 का संग्रहण कैसे करें

गर्मियों में ज्यादातर भारत में बहुत से फल बाजार में उपलब्ध रहते हैं। जो हमें रोजाना की खरीदी कर घर में उपयोग में लाते हैं। ऐसे फलों के बीच का संग्रहण करना चाहिए जैसे आम जामुन कटहल नींबू पपीता अमरूद महुआ चार काजू ऐसे ही घर में सब्जियों के बीज भी आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें भी संग्रहित कर सीड बॉल बनाने हेतु बच्चों को प्रेरित करें।



ग्रीष्मकालीन में  सीडबॉल बनाकर वृक्षारोपण की करें तैयारी।


सीडबॉल का उपयोग प्राकृतिक खेती में कब करें

सीडबॉल तैयार होने के बाद हमें मानसून का इंतजार करना होगा। मानसून के पहले बारिश में ही सीडबॉल का छिड़काव कर लिया जाए। जिससे जमीन में अन्य खरपतवार के उगने के साथ-साथ सीडबॉल भी समय  पर अंकुरित हो के निकल सके । मानसून के समय पर अंकुरित होने पर खरपतवार के साथ-साथ सीड बॉल में रोपित किए गए बीज भी अंकुरण समय पर निकल आते हैं।  खरपतवार की वजह से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इस तरह से हमें सीडबॉल  का उपयोग करना चाहिए।

किसी खेत में सीडबॉल के द्वारा खेती करने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए।

खेत में सीडबॉल का उपयोग शुरू करने की प्रक्रिया कम से कम 5 वर्षों की होनी चाहिए 5 वर्षों तक निरंतर सीडबॉल का उपयोग हम फूड फॉरेस्ट तैयार करने से पूरी खेत में फलदार वृक्षों की एक संपूर्ण जंगल तैयार हो जाएगा इस तरह हम कम लागत में फूड फॉरेस्ट तैयार कर सकते हैं।






टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट