जंगली खेती ऋषि खेती कैसे करे 2023

जगली खेती  बिना जुताई की खेती 2023

 जंगली खेती बिना जुताई की खेती में हमें किसी भी प्रकार की जुताई  नहीं करना जब हम  जंगली खेती शुरू करते है तब से जुताई बंद कर दे। जो  फसल लेना हैै उसे सीडबॉल या  जीरो टिल विधि से पेड़ लगना है  इसे हम जीरो टिल पद्धति कहते हैं

 zero till  पद्धति 

अगर पेड़ लगाना है तो पेड़ या पौधे के जड़़ को जमीन में लगा दिया जाता है पेड़ के आसपास के जमीन मेंंं जुताई ना  होने पर जमीन के सूक्ष्म् जीवाणु सक्रिय  रहते हैं जो जमीन के जीवाश्म को अपना भोजन बनाकर जमीन की उपजाऊ क्षमता को बढ़ाते हैं 

भूमि की खरपतवार भूमि पर  मंचिंग करके सुला दिया जाता है इस तरह भूमि के खरपतवार साल दर साल  खाद में परिवर्तित हो का भूमि को और  उपजाऊ बना देती है 

2 से 4 साल उपरांत खेत पूरी तरह सेे फूड फॉरेस्ट परिवर्तित हो जाती है 1 एकड़ में कम से कम  1200पेड़ लगाया जा सकता है  और किसान इससेे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकता है जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ती चली जाती है 

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट